एआईएमटी के खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने दिखाया हुनर
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव “आरमोत्सव 2023” का आयोजन 11-15 अप्रैल को किया गया

ग्रेटर नोएडा। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव “आरमोत्सव 2023” का आयोजन 11-15 अप्रैल को किया गया। एक सप्ताह के कार्यक्रम में खेल एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समावेश किया गया।
महोत्सव का उद्घाटन संस्थान के निदेशक एयर कमोडोर जे.के. साहू के उत्साहवर्धक शब्दों के साथ हुआ। खेल गतिविधियों का समन्वय प्रोफेसर राहुल एवं डॉ. अनुभव ने किया। खेल गतिविधियों में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रेस, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल आदि प्रतियोगिताओं में एमबीए एवं बीबीए के छात्रों ने अपने कौशल का परिचय दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का समन्वय प्रोफेसर धारिणी, प्रो. शालिनी शर्मा एवं डॉ. रूचि वर्मा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गायन, कलाकृति आदि कार्यक्रमों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
छात्रों ने मैनेजमेंट का हुनर आरमोत्सव 2023 में दिखाया। महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मेजर जनरल भवनीश कुमार, वीएसएम, सीओएस दिल्ली क्षेत्र एवं अध्यक्ष ए.आई.एम.टी. ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन कार्यकारी रजिस्ट्रार के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।


