छात्रों को स्वरोजगार से जुड़ना चाहिए : ललिता अग्रवाल
इस अवसर पर शिक्षक यादराम साहू सहित बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे

नवापारा-राजिम। शास. हरि. उच्च. माध्य. शाला के व्यावसायिक शिक्षा स्टेनो टायपिंग के छात्रों को स्वरोजगार का मंत्र देते हुए प्राचार्य श्रीमती ललिता अग्रवाल ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार हायर सेकेण्डरी के बाद छात्रों को सीधे रोजगार से जोड़ने हेतु व्यावसायिक शिक्षा योजना प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत इस संस्था में हायर सेकेण्डरी स्तर पर स्टेनो टायपिंग की कक्षाएं संचालित की जा रही है।
अंचल की यह एकमात्र संस्था है जहंा पर ये व्यावसायिक कोर्स चलाए जा रहे हैं। इन विषयों में प्रवेश प्राप्त कर छात्र हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण होते तक स्वरोजगार के लिए उपयुक्त शिक्षा प्राप्त कर लेता है। ऐसे में ये छात्र सीधे स्वरोजगार कर सकते हैं। आज के समय में जहंा प्रदेश में हजारों बेरोजगार डिग्री लिए नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, वहीं ये विषय रोजगारोपयोगी साबित हो रहे हैं।
यहंा यह भी उल्लेखनीय है कि संस्था में सन 1989 से प्रारंभ इस विषय का हायर सेकेण्डरी में परीक्षा परिणाम हमेशा से ही शत प्रतिशत रहा है। इस अवसर पर शिक्षक यादराम साहू सहित बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे।


