नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा(एनईईटी) परिणाम घोषित होने के साथ आकाश बायजूस ग्रेटर नोएडा से 25 विद्यार्थियों का चयन हुआ है

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा(एनईईटी) परिणाम घोषित होने के साथ आकाश बायजूस ग्रेटर नोएडा से 25 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिसको लेकर संस्थान के स्टॉफ के साथ उनके माता पिता में काफी खुशी देखने को मिली।
विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अभिषेक माहेश्वरी सीईओ आकाश बायजूस ने कहा कि हम छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। देश भर से नीट यूजी 2023 में 20 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
आल इंडिया रैंक में अतुल शर्मा को 795 रैंक व भव्य अग्रवाल को 929 रैंक मिला है। इस दौरान ग्रेटर नोएडा सेन्टर हेड नीति श्रीवास्तव ने बताया कि टॉप टेन में आकाश के 5 छात्र, टॉप 50 में 29 , टॉप 100 में 56 और टॉप 1000 में भी इसी तरह विद्यार्थियों को रैंक मिली है।
इस दौरान अतुल शर्मा ने बताया कि संस्थान की तरफ से जो माड्यूल मिला था उसका पालन किया गया। इस दौरान नीट में चयनित सभी प्रतिभागियों को सेन्टर हेड व स्टॉफ की तरफ से सम्मानित किया गया।
इस दौरान बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान हेड ने बताया कि मेडिकल की तैयारी कराने वाले बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था की गयी है, जो भी क्वालिफाई करता है उसको फीस में छूट दी जाती है।


