पूर्व छात्र मिलन समारोह में छात्रों ने बताया अपनी सफलता का राज
आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन संकलन का आयोजन किया गया, जिसमें सैण्ड आर्टिस्ट राहुल आर्य व जाने-माने फोटोग्राफर आशीष सुल्ख को मुख्य अतिथि शामिल हुए। दोनों ही अतिथि संस्थान के पूर्

ग्रेटर नोएडा। आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन संकलन का आयोजन किया गया, जिसमें सैण्ड आर्टिस्ट राहुल आर्य व जाने-माने फोटोग्राफर आशीष सुल्ख को मुख्य अतिथि शामिल हुए। दोनों ही अतिथि संस्थान के पूर्व छात्र रहे हैं।
संकलन का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्जवलन के बाद मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इस इस अवसर पर संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. विकास सिंह, डीन एकेडमिक डॉ. गगनदीप अरोडा एवं डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय यादव उपस्थित रहे।
पुरातन छात्रों को संबोधित करते हुए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. विकास सिंह कहा कि संस्था आधुनिक तरीकों से शिक्षा प्रदान करने व राष्ट्र निर्माण हेतु कुशल इंजीनियर देने के लिए के लिए लगातार प्रयासरत है। संस्थान के पूर्व छात्र राहुल आर्य के सैण्ड आर्ट शो को बहुत पसंद किया गया। राहुल आर्य इससे पहले भी महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सचिन तेंदुलकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।
उन्होंने अपने उद्बोधन में अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी माता जी को देते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें मां का बहुत बडा योगदान है और वही मेरी सबसे बडी आलोचक भी रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे आशीष सुल्ख ने अपने व्याख्यान अपने सपनों को क्यों और कैसे पूरा करें पर बात करते हुए कहा कि आप भले तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हों लेकिन आपके मन में जो सपने बस रहे हैं उन्हें आप अपने जुनून और कौशल से निश्चित ही पूरा कर सकते हैं। उनके इस कथन ने वहां उपस्थित छात्रों में ऊर्जा का नवसंचरण कर दिया।


