सांस्कृतिक ज्ञान और शैक्षिक ज्ञान बढ़ाने के श्रीलंका पहुंचे छात्र
नॉलेज पार्क-तीन स्थित आईआईएमटी कॉलेज के छात्र-छात्राएं व शिक्षक, शैक्षणिक यात्रा पर श्रीलंका गए

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-तीन स्थित आईआईएमटी कॉलेज के छात्र-छात्राएं व शिक्षक, शैक्षणिक यात्रा पर श्रीलंका गए। शैक्षणिक यात्रा पर आईआईएमटी कॉलेज के ग्रेटर नोएडा एवं मेरठ के 19 छात्र-छात्राओं एवं 2 शिक्षकों प्रो. सोमेश कुमार एवं आशा यादव को चुनकर भेजा गया।
इस दौरे का मुख्य आकर्षण श्रीलंका के कोलंबो और बेंटोटा सिटी का दौरा करना था।
दौरे का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ सांस्कृतिक ज्ञान और अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक वातावरण को भी बढ़ाना है। विद्यार्थियों ने विहरमहदेवी पार्क, नेशनल यूजियम, बेंटोटा बीच, गैलापाटा मंदिर, कछुआ अभयारण्य आदि जैसे सभी प्रसिद्ध स्थलों का दौरा किया। सभी ने विभिन्न स्थानों का आनंद लिया।
इस दौरे से विद्यार्थियों ने वहां की कला, संस्कृति और प्रकृति के बारे में बहुत कुछ सीखा। वहां की वास्तुकला से भी छात्र-छात्राएं बहुत प्रभावित हुए। आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक टूर को श्रीलंका के लिए रवाना किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे वहां जाकर यात्रा का आनंद तो लें लेकिन वहां कि संस्कृति और सभ्यता को भी समझे और जाने।
उन्होंने वहां जा रहे छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष आईआईएमटी कॉलेज समूह अपने विभिन्न परिसरों में परीक्षा में वरीयता प्राप्त करने वाले और 95 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थिति वाले छात्रों को कॉलेज की तरफ से शैक्षणिक टूर पर विदेश भेजता है। पिछले वर्षों में कॉलेज की तरफ से छात्र शैक्षणिक टूर पर सिंगापुर, दुबई और मलेशिया आदि जगहों पर जा चुके हैं।


