Top
Begin typing your search above and press return to search.

छात्रों ने मधुमेह के प्रति जागरुकता के लिए निकाली रैली

जीएनआईओटी कॉलेज के कलाम सेंटर व नोएडा डायबिटिक फोरम, नोएडा व्यवसायी एसोसिएशन व भारत विकास परिषद नोएडा के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मन्दिर सेक्टर-12 नोएडा में मेगा हेल्थ मेला का आयोजन किया गया

छात्रों ने मधुमेह के प्रति जागरुकता के लिए निकाली रैली
X

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी कॉलेज के कलाम सेंटर व नोएडा डायबिटिक फोरम, नोएडा व्यवसायी एसोसिएशन व भारत विकास परिषद नोएडा के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मन्दिर सेक्टर-12 नोएडा में मेगा हेल्थ मेला का आयोजन किया गया।

डॉ. केशव इस स्वास्थ्य मेला के मुख्य कोऑर्डिनेटर रहे। कैलाश, फोर्टिस, मैक्स तथा मेट्रो अस्पताल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने छात्रों तथा स्थानीय लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कई सुझाव भी दिए। इस मौके पर पांच सौ से ज्यादा छात्रों व स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई, जिसमें जीएनआईओटी के 150 से अधिक छात्रों ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इसमें खून जांच, ब्लड शुगर रक्तचाप, मधुमेह, ईसीजी, हृदय रोग, बीएमआई के साथ आंखों और हड्डियों की नि:शुल्क जांच की गई।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन बीएल.गुप्ता, वाईस चेयरमैन राजेश गुप्ता तथा निदेशक डॉ. रोहित गर्ग मौजूद थे। जीएनआईओटी समूह के चेयरमैन बीएल. गुप्ता ने कहा कि युवा ही भारत का भविष्य है,ऐसे में देश की अच्छी सेहत जरूरी है शिविर में छात्रों को जरूरी परामर्श आदि भी दिया गया।

उसके बाद संस्थान के वाईस चेयरमैन राजेश गुप्ता ने सभी का स्वागत किया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। निकट भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम कराते रहने के लिए अपना भरपूर सहयोग देने का वादा किया व निदेशक डॉ. रोहित गर्ग व कलाम सेंटर कोऑर्डिनेटर डॉ. कल्पना सिंह व उनकी टीम के सदस्यों की सफल आयोजन के लिए प्रसंशा की।

मधुमेह जागरुकता के लिए डायबिटीज वॉक का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन एवं रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया यूपी इकाई ने राजा मिहिरभोज पार्क सिटी पार्क से डायबिटीज वॉक का आयोजन किया गया। इस वॉक का उद्देश्य शहरवासियों में डायबिटीज एवं उससे होने वाली जटिलताओं के बारे में जागरुकता पैदा करना था। इस वर्ष विश्व डायबिटीज दिवस महिलाओं में होने वाली डायबिटीज पर केंद्रित है वॉक को यूपीडीए के अध्यक्ष डॉक्टर एनके. सोनी ने झंडा दिखा कर रवाना किया।

वॉक सिटी पार्क से आरंभ होकर जेपी ग्रींस से वापस सिटी पार्क पर संपन्न हुई। इस दौरान शहर के सैकड़ों लोगों ने डायबिटीज वॉक में भाग लिया। इस दौरान फ्री ब्लड शुगर जांच की व्यवस्था भी की गई थी। डॉक्टर एनके. सोनी ने बताया कि डायबिटीज से बचाव का एकमात्र उपाय सही खानपान एवं दैनिक जीवन में फिजिकली एक्टिव रहना है।

जीवनशैली को सही रखा जाए तो डायबिटीज से बचा जा सकता है डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि मधुमेह भारत मे तेजी से उभरकर सामने आ रहा है। डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि अगर सभी लोग मिलकर प्रयास करें तो हम एक डायबिटीज मुक्त भारत के सपने को साकार कर सकते है। डॉ. अमितेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष वर्ल्ड डायबिटीज डे की थीम महिलाओं में डायबिटीज है।


इस अवसर पर शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ ने हिस्सा लिया, जिसमें उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन से डॉक्टर विवेक सुमन, डॉ. अशोक शर्मा, प्रॉमहैक्स आम्रपाली हॉस्पिटल से डॉ. विनय उपाध्याय, डॉ. सुमित भार्गव, डॉक्टर गुंजन किशोर शर्मा, डॉ. अजय कोहली, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. अभय, रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा से प्रीति अग्रवाल, सौरव बंसल, कपिल गुप्ता, विनोद कसाना, ए. के. शर्मा, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति से जेपीएस रावत।

आईटीएस डेंटल कॉलेज से डॉक्टर माधुरी गुप्ता माधवी गुप्ता, स्मार्ट सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी से सुबे सिंह भाटी हिस्सा लिया। डायबिटीज वॉक के बाद जीसस एण्ड मैरी स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल पेंटिंग कंपटीशन में जीतने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। पुरस्कार जीतने वालों में वीरेंद्र सिंह, प्रिया गुर्जर, कंचन रावल, जयवर्धन एवं अन्य छात्रों को सम्मानित किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it