जावेद मोहम्मद के घर पर चले बुलडोजर के खिलाफ छात्रों ने किया यूपी भवन के पास प्रदर्शन, हिरासत में
पैगंबर पर विवादित बयान के जुमे के दिन भड़की हिंसा में अब तक कई लोगों की गिऱफ्तारी पुलिस कर चुकी है

नई दिल्ली। पैगंबर पर विवादित बयान के जुमे के दिन भड़की हिंसा में अब तक कई लोगों की गिऱफ्तारी पुलिस कर चुकी है। लेकिन मामला शांत होता दिख नहीं रहा है, प्रयागराज में हिंसा के मुख्य आरोपित के घर बुलडोजर चलाने के बाद जेएनयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया व अलग अलग कॉलेज के छात्रों ने आज दिल्ली स्थति यूपी भवन के पास प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।
यह सभी छात्र अलग-अलग संगठनों के बैनरतले उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जिन्हे फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। करीब 60 छात्रों को पुलिस ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में हिरासत में लिया हुआ है।
सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि, यूपी सरकार सिर्फ मुस्लिमों के घरों को निशाना बना रही है और कार्रवाई के नाम पर बुलडोजर चला रही है।
स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के सचिव मुसद काजी ने बताया कि, भाजपा के नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने जिस तरह से पैगंबर साहब पर विवादित बयान दिया है उसके खिलाफ पिछले कुछ दिनों से देशभर में जो प्रोटेस्ट हो रहे हैं। वहीं इन प्रदर्शनों के खिलाफ पुलिस जिस तरह से कार्रवाई कर रही है। जावेद मोहम्मद पर जिस तरह से कार्रवाई हुई है हमने उसके खिलाफ यूपी भवन के पास आज प्रदर्शन किया है।
हमारी मांग है कि जितने लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। वहीं मुस्लिम युवाओं को निशाना बनाना बंद करें। साथ ही जावेद मोहम्मद खान के घर ध्वस्त होने पर न्यायपालिका संज्ञान ले।
दरअसल रविवार को प्रयागराज में उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के अवैध बने दो मंजिला मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था। पुलिस की मानें तो जावेद के घर से कई अहम दस्तावेज मिले हैं।


