रविवार को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में एनडीएमसी स्कूल के छात्रों ने की तिरंगा प्रभात फेरी
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी ) आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान मनाने के लिए रविवार को कनॉट प्लेस में 5000 स्कूली छात्रों की 'प्रभात फेरी' का आयोजन हुआ।

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी ) आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान मनाने के लिए रविवार को कनॉट प्लेस में 5000 स्कूली छात्रों की 'प्रभात फेरी' का आयोजन हुआ। एनडीएमसी विद्यालयों के छात्र प्रभात फेरी के दौरान जनपथ रेडियल से कनॉट प्लेस के इनर सर्कल से होते हुए कस्तूरबा गांधी मार्ग से होकर इंडिया गेट पर युद्ध स्मारक तक के मार्ग को कवर किया। इस मौके पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, विदेश मामलों और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और एनडीएमसी के सदस्यों ने भी भाग लिया।
करीब 5000 स्कूली छात्र, शिक्षक, माता-पिता, अन्य व्यक्तियों ने और एनडीएमसी के कर्मचारी और अधिकारी प्रभात फेरी में भाग लिया। एनडीएमसी ने सभी आरडब्ल्यूए, एमटीए, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों से प्रभात फेरी में भाग लेने की अपील की थी, जिसके बाद सैंकड़ो की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
इसके साथ ही एनडीएमसी आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर 'हर घर तिरंगा' अभियान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रही है, जैसे एनडीएमसी के सभी स्कूलों द्वारा प्रभात फेरी, तिरंगा साइकिल रैली, सांस्कृतिक गतिविधियां, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वानिधि महोत्सव, राष्ट्रभक्ति प्रेरक सन्देशों को एलईडी और डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित करना, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित होडिर्ंग, बैनर और पोस्टर लगा कर जनता को जागरूक करना इत्यादि शामिल है।


