आरके सिंह विद्यालय के छात्राओं ने बढ़ाया गौरव
अकलतरा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राजेन्द्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं ने जनसंख्याा शिक्षा के अंर्तगत जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं

अकलतरा। अकलतरा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राजेन्द्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं ने जनसंख्याा शिक्षा के अंर्तगत जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला एवं नगर को गौरवान्वित किया हैं कु.डॉली श्रीवास ने जहॉ जेंडर समता एवं समानता विषय पर आयोजित सृजनात्मक लेखन में प्रथत स्थान प्राप्त किया वहीं कु.नेत्रिता साहू ने सतत विकास अपनी पृथ्वी माता को कैस खुश रखें विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनाया साथ ही कुमारी छाया नोर्गे पूर्णिमा नेताम, श्रीया प्रधान अन्नपूर्णा वाद्यक एवं अन्नू कैवर्त्य ने नशा कारण एवं निवारण विषय पर आयोजित रोल प्ले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस हेतु उन्हें शाला की शिक्षिका श्रीमति वर्षा यादव एवं शिक्षक आर.के.पांडे ने प्रशिक्षण दिया वहीं छात्राओं के दल ने शिक्षक जी.पी.देवांगन के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। शाला की संचालक संस्था के अध्यक्ष सौरभ सिंह, सचिव ईश्वर खंडेलिया उपाध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष ,अशोक अग्रवाल सहसचिव, अविनाश लाटा आयव्यय निरीक्षक , विकास केड़िया के साथ ही सभी सदस्यों एवं प्राचार्य आर.के.विश्वकर्मा एवं शिक्षकों ने विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


