एलएलबी के छात्र मार्कशीट के लिए लगा रहे हैं विवि का चक्कर
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की तरफ से एलएलबी 2014-15 बैच में पांच वर्षीय कोर्स करने वाले छात्र पास होने के बाद को पंचम सेमेस्टर और छठें सेमेस्टर का अंकपत्र के लिए भटक रहे हैं
ग्रेटर नोएडा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबद्ध ग्रेटर नोएडा में कई कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिसमें एलएलबी तीन वर्षीय व पांच वर्षीय कोर्स भी चल रहा है, विश्वविद्यालय की तरफ से एलएलबी 2014-15 बैच में पांच वर्षीय कोर्स करने वाले छात्र पास होने के बाद को पंचम सेमेस्टर और छठें सेमेस्टर का अंकपत्र के लिए भटक रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी आगे की पढ़ाई के साथ बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पा रहा है।
नॉलेज पार्क में लॉयड लॉ कॉलेज, एचआईएमटी, इनोवेटिस सहित कॉलेजों में सैकड़ों छात्र पढ़ते हैं,बहुत से छात्रों की मार्कशीट नहीं मिल सकी है। जिन छात्रों को मार्कशीट मिला है उन्होंने विशेष रुप से विश्वविद्यालय में प्रयास किया तब जा कर मार्कशीट मिल सका।
ऐसे में सवाल उठता है कि जिन छात्रों की विश्वविद्यालय में संबन्ध है क्या उन्हीं को मार्कशीट दी जाएगी। नॉलेज पार्क के कई छात्र बार-बार सीसीएस के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
लॉयड लॉ कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी से इस विषय में बात की गई तो कॉलेज में कुछ छात्रों की मार्कशीट बनी जरुर है लेकिन विशेष अनुरोध पर बहुच से छात्रों को मार्कशीट नहीं मिल पायी है, जिन्हें मार्कशीट विवि से नहीं मिल पाया है उन्हें प्रिंट निकालकर कॉलेज से प्रमाणित करके दिया जा रहा है, साथ ही कॉलेज की तरफ से पत्र भी दिया जा जा रहा है। वहीं सीसीएस की प्रिंट आउट प्रमाणित मार्कशीट अन्य संस्थान मानने से इनकार कर रहे हैं।


