Top
Begin typing your search above and press return to search.

ट्यूशन गया 12वीं का छात्र लापता

 सेक्टर 22 निवासी एक 12वीं का छात्र 15 सितम्बर से लापता है

ट्यूशन गया 12वीं का छात्र लापता
X

नोएडा। सेक्टर 22 निवासी एक 12वीं का छात्र 15 सितम्बर से लापता है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली सेक्टर 24 में छात्र की गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों का कहना है कि छात्र ट्यूशन पढऩे गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की है। मूलरूप से उत्तराखंड निवासी भूपेन्द्र बिष्ट सेक्टर 22 में परिवार के साथ रहते हैं। वह सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पंकज बिष्ट सेक्टर 23 स्थित नोएडा पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। वह 15 सितम्बर की शाम सेक्टर 22 में ही ट्यूशन पढऩे गया था। देर रात तक नहीं लौटने पर उन्होंने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस से की।

दोस्त की स्कूटी चोरी होने से था परेशान, ब्याज पर रुपए लेकर दिए थे दोस्त को भूपेन्द्र बिष्ट ने बताया कि पंकज ने 5 माह पहले अपने एक दोस्त राजन से स्कूटी चलाने के लिए ली थी। स्कूटी उसी दिन घर केे सामने से चोरी हो गई। राजन स्कूटी के रुपए मांगने लगा। जिसके बाद पंकज ने अपने एक दोस्त राहुल से 20 हजार रुपए ब्याज पर लेकर राजन को दिए थे।

राहुल के तकादे से पंकज चल रहा था परेशान

भूपेन्द्र बिष्ट ने बताया कि पंकज पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था। उन्हें स्कूटी वाले मामले के बारे पता नहीं था। पंकज ने उन्हें इस बारे में नहीं बताया था। कई बार पंकज से परेशान होने के कारण पूछा तो वह बात को टाल गया। पंकज के लापता होने पर जब उन्होंने राहुल से पूछा तो उसने पूरा मामला बताया। उन्होंने बताया कि राहुल के तकादे से पंकज बेहद परेशान चल रहा था। इस संबंध में कोतवाली सेक्टर 24 एसएचओ उम्मेद कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश की जा रही है। छात्र के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

महिला के लिबास में की थी महिला की हत्या आरोपी गिरफ्तार

सलारपुर में महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी युवक व उसके साथी को कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक और तमंचा और 4 जिदा कारतूस बरामद किए हैं। एसपी सिटी अरूण कुमार सिह ने बताया कि आरोपी लंबा कुर्ता, हाथों में बड़े गलब्स और मुंह पर चुन्नी बांधकर महिला से मिलने पहुंचा। जहां पर बहस होने पर आरोपी ने महिला को गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी के लिबास को देखकर उसे महिला समझ लिया था।

एसपी सिटी अरूण कुमार सिह ने बताया कि पुलिस ने रंजीत और आशीष निवासी कानपुर को शनिवार दोपहर सवा 4 बजे महर्षि आश्रम सलारपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। रंजीत कानपुर में केबिल और आशीष फल की ठेली लगाता है। पूछताछ में रंजीत ने बताया कि वह कंचन को मारना नहीं चाहता था। वह बीती 16 अगस्त की सुबह उससे मिलने गया था। उसने कंचन से साथ चलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके बाद उसने में आकर कंचन को गोली मारकर साथी आशीष के साथ फरार हो गया। आरोपी रंजीत ने बताया कि वह कंचन से बहुत प्यार करता था। इसलिए एक बार फिर दोबारा नई जिदगी शुरू करने के लिए वह कंचन का साथ चाहता था। एसपी सिटी ने बताया कि कानपुर में आरोपी रंजीत ने 2003 में जमीनी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी थी। आरोपी के खिलाफ थाना नजीराबाद कानपुर में हत्या का मुकदमा दर्ज है।

यह था मामला

गौरतलब है कि मूलरूप से रायबरेली निवासी कंचन (28) सलारपुर गांव में कुनाल के साथ लिव इन में रह रही थी। 16 अगस्त की सुबह बाइक पर आई एक नकाबपोश ने कमरे में कंचन की गोली मारकर हत्या कर दी। शोर शराबा सुनकर आरोपी अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने खून से लथपथ युवती को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर नें जांच के बाद महिला का मृत घोषित कर दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it