सेक्टर डेल्टा-दो में विद्यार्थियों ने चलाया ग्राहक जागरुकता अभियान
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बीआईएस के सौजन्य से सेक्टर डेल्टा-दो में ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बीआईएस के सौजन्य से सेक्टर डेल्टा-दो में ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया। आरडब्लूए डेल्टा-दो के मनीष भाटी उपाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को विद्यार्थियों ने लोगों ने डोर टू डोर कैंपिंग की।
आजकल बाजारों में नकली समानों की बिक्री हो रही है। ग्राहकों को ठगी का शिकार करने के लिए नई-नई योजनाओं का लालच देकर ठगी करते हैं। इन सभी समस्याओं को देखकर आर.डब्लू.ए. डेल्टा-दो ने इस तरह की पहली बार सेक्टर डेल्टा-दो में मुहिम चलवाई, जिससे की सेक्टरवासी ठगी का शिकार ना हो सके।
हमारी आगे भी यही मंशा रहेगी कि अन्य सेक्टरों में भी इस मुहिम को देखकर ग्रेटर नोएडा के बाकी सेक्टरों के निवासी भी अपने अपने सेक्टरों में इस मुहिम को चलवा सके, जिससे की ठगी का शिकार ना हो सके।
इस शानदार मुहिम की सेक्टर डेल्टा-2 के निवासियों ने आर.डब्लू.डेल्टा-2 व गौतम बुद्ध विश्वविद्यालयों के छात्र छात्राओं की जमकर तारीफ की हौंसला बढ़ाया।


