समर कोर्स में जुटे विद्यार्थी
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, पानी टंकी के पास, चंगोराभाठा, रायपुर में समर कोर्स संचालित किया जा रहा हैं।...........

रायपुर। शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, पानी टंकी के पास, चंगोराभाठा, रायपुर में समर कोर्स संचालित किया जा रहा हैं। इस समर कोर्स में मिडिल, हाई व हायर सेकेण्डरी के बच्चों को विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण जैसे- मेंहदी, डांस, पेंटिंग, स्पोकन इंग्लिश, व कम्प्युटर बेसिक आदि दिया जा रहा है। यह समर कोर्स 1 माह, दिनांक 5 मई से 5 जून तक, के लिये संचालित किया जा रहा है।
सभी शैक्षणिक संस्थाओं में ग्रीश्मकालीन अवकाश लग गये हैं। इन छुट्टियों के चलते स्कूली बच्चे अलग-अलग प्रकार की कलाओं प्रशिक्षण लेने के लिये ललाइत रहते है। प्रशिक्षण में विभिन्न कलाओं को अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा सिखाया जाता हैं। जिसमें मेंहदी, डांस, पेंटिंग, स्पोकन इंग्लिश, व कम्प्युटर बेसिक आदि विशयों को कोर्स में रखा गया है।
समर कोर्स में मेंहदी में दो प्रकार के डिजाइनस् दुल्हन मेहंदी व अरेबिक मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसमें सभी आयु की छात्रायें, जो अधिक रूची रखती हैं, इन क्लासेस में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। साथ ही इस समर कोर्स में पेंटिग, पॉट मेकिंग, रांगोली इत्यादी की क्लासेस में बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। स्पोकन इंग्लिश में इंग्लिश ग्रामर और रिंडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे बच्चों में कम्यूनिकेशन स्कील बढ़ाया जा सके। कम्प्यूटर विशय सभी वर्ग के छात्र-छात्राओ को अधिक पसंद है। इस विशय के लिये समर कोर्स में कम्प्यूटर क्लसेस कराया जा रहा है जिसमें बच्चों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी दि जाती है।


