Begin typing your search above and press return to search.
छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक के नुकसान की दी जानकारी
बच्चों ने शपथ लिया कि वे इस तरह की सामग्री का न स्वयं उपयोग करेंगे और आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने का प्रयास करेंगे

दल्लीराजहरा। प्राथ. शाला कोलेकसा के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान पर प्लास्टिक पालीथीन, डिस्पोजल से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई और बच्चों ने शपथ लिया कि वे इस तरह की सामग्री का न स्वयं उपयोग करेंगे और आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने का प्रयास करेंगे। अपनी धरती को बंजर बनाने को रोकेंगे। इस कार्यक्रम में श्रीमती दीप्ति पांडेय, रीता बख्शी, हेमेंद्र भूआर्य, ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह, संकुल समन्वयक सोमोलाल मुनि उपस्थित थे।
Next Story


