'छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक व रोजगारपरक ज्ञान मिले'
लॉयड लॉ कॉलेज में ऑलइंडिया जॉब फेस्ट का आरंभ हुआ

ग्रेटर नोएडा। लॉयड लॉ कॉलेज में ऑलइंडिया जॉब फेस्ट का आरंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीएस. नरसिम्हा, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल, सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया ने किया। विशेष अतिथि के. एन. शर्मा,जॉइंट सेक्रेटरी शामिल हुए।
फेस्ट में 80 कंपनी आई, पूरे भारत से 500 विद्यार्थियों ने जॉब फेस्ट में भाग लिया। प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनी जिसमें भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमटेड (भेल), एचडीएफसी बैंक, आईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ, सिंघानिया एण्ड पार्टनर्स सॉलिसिटर एण्ड एडवोकेट्स कंपनियां शामिल हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कॉलेज को बधाई देते हुए कहा कि उनका सपना है कि हर एक लॉ के विद्यार्थी को जॉब मिल जाए वो यहां पूरा होता हुआ दिख रहा है। उन्होंने वहां उपस्थित कंपनियों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को चयन करें। उन्होंने कहा कि कंपनियों और कॉलेज के सहयोग से भारत के लॉ के छात्रों को जॉब के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लॉ कॉलेज और कंपनियों का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को जॉब प्रदान करवाना हो। कॉलेज केवल किताबी ज्ञान ही न प्रदान करे बल्कि छात्रों को व्यवहारिक एवं रोजगारपरक ज्ञान भी प्रदान करे।
कॉलेज के चेयरमैन मनोहर थीरानी ने कहा कि लॉ का क्षेत्र काफी उन्नत और विकास शील हो रहा है। लॉ क्षेत्र में भविष्य में जॉब की असीम संभावनाएं हैं लॉ संस्थानों में शोध केंद्र भी होने चाहिए जो यह पता लगाएं की विधिक व्यवस्था में कहां कमी रह गई और पता लगाकर उनके निदान का सुझाव दे। सरकार को रोजगार के लिए भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर विभाजन कर देना चाहिए।


