छात्र परेशान, दर्जनों छात्र रोज काटते हैं मुक्त विवि के चक्कर
पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों में अंकसूची नहीं पहंचने से छात्रों को विश्वविद्यालय के चक्कर काटना पड़ रहा है

बिलासपुर। पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों में अंकसूची नहीं पहंचने से छात्रों को विश्वविद्यालय के चक्कर काटना पड़ रहा है।
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अंकसूची अध्ययन केंद्रों से ही मिलेगा छात्रों का आरोप है कि अध्ययन केंद्रों में किसी भी प्रकार की सही जानकारी नहीं मिल पाती है जिसके लिए विश्वविद्यालय आना पड़ रहा है। डिग्री डिप्लोमा वाले छात्रों की अंकसूची उत्तीर्ण होने के बाद भी नहीं मिला है। जिससे रोजना दर्जनों छात्र-छात्राएं विवि पहुंच रहे है। राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव अध्ययन केंद्र से आए दिनेश शाहू डीएड के छात्र जो कि दिव्यांग है।
उसने बताया कि डीएड 2015-16 सत्र का छात्र है। जिसे डीएड प्रथम वर्ष की रिजल्ट मिल चुकी है, लेकिन द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण हो जाने के बाद भी अब तक रिजल्ट अध्ययन केंद्र में नहीं आया है। दिनेश ने बताया कि सेंटर वाले विश्वविद्यालय में जाकर पता करने की बात रहते है। चार बार विश्वविद्यालय के चक्कर काट चुका हूं फिर भी रिजल्ट नहीं मिला है। वहीं बलरामपुर, डोंगरगढ़, रायगढ़ से भी एक दर्जन आए छात्रों ने बताया कि मार्कशीट साथ ही त्रुटि सुधार की भी मार्कशीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में आगे की पढ़ाई व नौकरी के लिए हमें परेशानी हो रही है।
पंडित सुंदरलालशर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को समय पर अंकसूची नहीं मिल पा रही है, जबकि छात्रों के कोर्स डिप्लोमा, डिग्री पूर्व हो चुके है। उसके बाद भी उन्हेंं अंकसूची नहीं मिल पायी है। जिसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे है।


