मैनेजमेन्ट फेस्ट संकल्प में विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
स्थित जीएल बजाज कॉलेज के पीजीडीएम विभाग में सातवें इंटर इंस्टीट्यूट कल्चरल एण्ड मैनेजमेंट फेस्ट संकल्प 2023 का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। स्थित जीएल बजाज कॉलेज के पीजीडीएम विभाग में सातवें इंटर इंस्टीट्यूट कल्चरल एण्ड मैनेजमेंट फेस्ट संकल्प 2023 का आयोजन किया गया। फैस्ट में नृत्य, गायन, रंगोली, परीधान प्रदर्शन, नुक्कड नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता, मैनेजमेंट क्विज, फोटोग्राफी जैसी 19 विधाओं में दिल्ली एनसीआर के 45 कॉलेजों के 550 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए निदेशक डॉ. सपना राकेश ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह फैस्ट मुझे मेरे कॉलेज के पुराने दिनों में वापस ले गया है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपनी प्रतिभा को व्यक्त करने के लिए जो अवसर और मंच प्राप्त कर रहे हैं उनके प्रति आभारी रहें। कार्यक्रम में रोडीज और स्प्लिट्सविला फेम एवं फिल्म अभिनेता रणविजय सिंह सिंघा आकर्षण का केंद्र रहे।

रणविजय अपने बीच पाकर सभी छात्र उत्साहित दिखायी दिये। यूथ आइकन रणविजय ने छात्रों का मनोबल बढाते हुए जीवन के मूल्यों और वास्तविक सफलता के बारे में बताया। कहा कि एक आदमी सही अर्थों में तब सफल होता है जब वह अपने व्यस्त जीवन के होते हुए भी परिवार के लिए समय निकाल पाता है।

आप सभी अपने परिवार के लिए समय जरूर निकाले जो सबसे महत्वपूर्ण है। संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ. पंकज अग्रवाल ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य तकनीकी विज्ञान की शिक्षा के साथ-साथ अपने छात्रों को देश की महान संस्कृति की विधाओं से भी परिचित कराना है और इस प्रकार के आयोजनो से छात्रों का चहुंमुखी विकास होता है।


