बैंकाक में प्रशिक्षण लेंगे युनाइटेड कॉलेज के विद्यार्थी
युनाईटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का एशियन इंस्टीट्यूट टेकनॉलॉजी बैंकाक में समर प्रशिक्षण एवं वर्कशाप में चयन हुआ है
ग्रेटर नोएडा। युनाईटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का एशियन इंस्टीट्यूट टेकनॉलॉजी बैंकाक में समर प्रशिक्षण एवं वर्कशाप में चयन हुआ है, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र अपने सेमेस्टर परीक्षा देकर अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग के लिए पंद्रह दिन के लिए रवाना होंगें।
विज्ञान व तकनीकि शोध के बारे में नवीन और विस्तृत वृहद जानकारी व प्रशिक्षण करने यूनाईटेड के छात्र 14 जून को एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, बैंकाक को प्रस्थान करेगें। इस भ्रमण में विद्यार्थी रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स, जीपीएस, मैकेनिक्स, इलेक्ट्रिकल एण्ड कम्यूनिकेशन इत्यादि क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकि एवं विकास के बारे में वृहद रूप से व्यवहार तौर पर सीखते है। अपने शिक्षकों और एआईटी, बैंकाक के प्रोफेशरों के मार्गदर्शन में छात्र रिसर्च एण्ड इंजीनियरिंग पर मजबूत पकड़ बनाने में सक्षम हो पाते है।
चयनित छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए युनाईटेड ग्रुप के चैयरमैन जीजी. गुलाटी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा यह बतलाया कि असल ज्ञान वहीं होता है जिसमें सैद्धांतिक ज्ञान को प्रयोगात्मक ज्ञान से सही संबंध स्थापित हो पाएं और समाज व देश हित में नई तकनीक का ईजार्द किया जा सके। छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए युनाईटेड ग्रुप की सीईओ, मोना गुलाटी पुरी ने चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मोना ने बतलाया कि इस विशेष भ्रमण पर छात्र बैंकाक स्थित ताकाहता प्रिशिक्षण लिमिटेड, टाटा ग्रुप, रेयोन्ग पीआईएम औद्योगिक भ्रमण भी करेंगें। इस प्रकार के भ्रमण से छात्र भी विदेशी भाषा, बोल-चाल संस्कृति एवं कार्य कौशल से भी अवगत होते है जिसमें उनके व्यक्तित्व विकास होता है और अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट भी आसानी से प्राप्त कर पाते है। इस विशेष अवसर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शान्तनु चटर्जी, संपूर्ण संकाय के विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे और उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।


