छात्रों ने हंगामा करते हुए लैब कराई बंद, पम्पलेट में लगाई आग
मसूरी गोविंदपुरम स्थित आइडियल कॉलेज में चल रहे यूपीसीएल परीक्षा में नकल के चलते छात्रों का हंगामा शुरू हो गया है

गाजियाबाद। मसूरी गोविंदपुरम स्थित आइडियल कॉलेज में चल रहे यूपीसीएल परीक्षा में नकल के चलते छात्रों का हंगामा शुरू हो गया है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान मोबाइल से नकल कराई जा रही है।
इस बात से नाराज़ छात्रों ने पेपर व कॉलेज के पम्पलेट में आग लगाकर विरोध जताया। साथ ही कॉलेज के गेट पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। इतना ही नहीं कल भी कॉलेज गेट पर छात्रों ने बीटेक एग्जाम का रिजल्ट आउट न होने पर जोरदार हंगामा किया था। गौरतलब है कि आज आइडियल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रेलवे बोर्ड का एग्जाम चल रहा था, उस दौरान छात्र मोबाइल लेकर जा रहे थे।
एग्जाम में कुछ छात्रों को लगा कि मोबाइल का इस्तेमाल नक़ल के लिए किया जा रहा है तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से कर दी। कॉलेज प्रशासन द्वारा सुनवाई न होने पर अन्य छात्र भी आ गए और उन्होंने लैब को बंद करवा दिया।
साथ ही छात्रों ने कॉलेज गेट पर लगे पम्पलेट में आग लगा दी। छात्रों का आरोप है कि इतना बड़ा एग्जाम चल रहा था, लेकिन कुछ छात्रों की वजह से हमारा एग्जाम छूट गया और हम एग्जाम नहीं दे पाए। इसके बाद उन्होंने कॉलेज प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हमारा एग्जाम दोबारा कराया जाए। छात्रों ने आरोप लगाया है कि इसका सबसे बड़ा कारण है कि, कल भी बीटेक के कुछ छात्रों ने रिजल्ट आउट न होने पर हंगामा किया था।
इस मामले में कॉलेज प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है पुलिस के आला अधिकारी मौके पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। कॉलेज अधिकारी प्रणव चक्रवती से बात करने पर वो कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए। इस मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कॉलेज में नकल हो रही है और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे छात्रों का हंगामा जारी है, जिन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है।


