Begin typing your search above and press return to search.
रोज बैल पब्लिक स्कूल में छात्रों ने जमकर मचाया धमाल
बाल दिवस के अवसर पर सेक्टर 9 विजय नगर स्थित रोज बेल पब्लिक स्कूल में फेस्ट (मेला)कार्यक्रम आयोजित किया गया

गाजियाबाद। बाल दिवस के अवसर पर सेक्टर 9 विजय नगर स्थित रोज बेल पब्लिक स्कूल में फेस्ट (मेला)कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर अभिभावकों व श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगिंदर सिंह बग्गू ने किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत योगा का कार्यक्रम बेहद सराहनीय रहा।
इसके अलावा लोकगीत, देशभक्ति से ओतप्रोत और प्रदेश तथा फैशन शो में भी बच्चों ने खूब धमाल मचाया और अभिभावकों ने भी खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर जोगेंद्र सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल या अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां में जरूरी हैं इसी कड़ी में स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। भारतीय जनता पार्टी के नेता देशराज देसी के अलावा इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक बलप्रीत सिंह, प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर, अमित गुप्ता, साक्षी, प्रियांशी, ज्योति निशा, गुंजन, आदर्श व राजकुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Next Story


