अध्यापक के सस्पेंड पर छात्रों का स्कूल गेट पर जमकर हंगामा
इंटर कॉलेज के बच्चों का स्कूल बाहर जमकर, बच्चों का आरोप इंटर कॉलेज की टीचर जबरदस्ती किया सस्पेंड

सुरेन्द्र सिंह भाटी
UP News: बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली चित्र के गांव सराय घासी के माघनन्द इंटर कॉलेज में स्कूल के बच्चों का स्कूल के बाहर जमकर हंगामा बच्चों का आरोप है कि स्कूल टीचर को राजनीति के तहत किया गया। सस्पेंड स्कूल टीचर मुकेश को तत्काल किया जाए बहाल स्कूली बच्चों का आरोप है कि टीचर मुकेश बच्चों को अच्छे से पढ़ाते है और स्कूल के भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं जिन्हें राजनीति के तहत सस्पेंड किया गया है। छात्रों ने विद्यालय प्रबंध कमैटी पर अध्यापक के सस्पेंड करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधानाचार्य पर बिना वजह तूल देने का आरोप समेत स्कूल की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए नोकझोंक की और सस्पेंड अधयापक को बहाल करने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुची सिकंदराबाद पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है।
विद्यालय में व्यवस्था चौपट दिखाई दी जिनका स्कूल प्रशासन स्कूल कमेटी पर कोई जवाब नहीं स्कूल के टॉयलेट बदतर मिले गंदगी का अंबार मिला स्कूल के बच्चों का आरोप है की स्कूल के मौजूदा टीचर पढ़ाते नहीं है शिर्फ़ एक जगह पर बैठकर बातें बनाते रहते हैं स्कूल का हर कमरा गंदगी से अटा मिला।कोई साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है कुर्सी मेज सब उथल-पुथल व टूटी पड़ी हैं जगह-जगह विद्यालय के अंदर गंदगी का ढेर लगा हुआ है स्कूल के छात्र छात्राओं और परिजनों ने ने यह भी स्कूल प्रबंधन कमेटी पर आरोप लगाया की स्कूल में फीस के नाम पर 200 से ₹300 लिया जाता है उसकी भी कोई रसीद नहीं दी जाती है स्कूल के मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए कि स्कूल मैनेजर की दबंगई के चलते हुए स्कूल टीचर को सस्पेंड किया गया है और मैनेजर की वजह से स्कूल के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और अगर हम टॉयलेट या साफ-सफाई की शिकायत टीचरों से करते हैं तो हमारे साथ मारपीट की जाती है बच्चे काफी डरे सहमे हुए हैं मारपीट की वजह से बच्चे कुछ बोलने तक को तैयार नहीं है।इस मामले में स्कूल (प्रिंसिपल)से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस स्कूल में हमारे पास साफ सफाई के लिए कोई सफाई कर्मी मौजूद नहीं है जिससे कि सफाई नही होती है। टीचर के सस्पेंड करने की बात को लेकर अपने आप को बचाते नजर आए स्कूल के प्रिंसिपल और कहा कि बताने लायक बात नहीं है जिसको लेकर टीचर मुकेश को सस्पेंड किया गया है बरहाल महानंद इंटर कॉलेज सिर्फ राजनीति की भेंट चढ़ा हुआ है टीचर के स्टैंड को लेकर हो या स्कूल की साफ सफाई को लेकर अब देखना होगा कि स्कूल की साफ सफाई होती है या नहीं या सस्पेंड टीचर मुकेश को बहाल किया जाता है या नहीं।


