बीयू में छात्रों का हंगामा, 3 मांगों पर कराया ध्यानाकर्षण
बिलासपुर विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक के दौरान छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के तीन प्रमुख मुद्दो पर कार्यपरिषद के सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया ....
बिलासपुर। बिलासपुर विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक के दौरान छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के तीन प्रमुख मुद्दो पर कार्यपरिषद के सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया ।लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को अंदर जाने नहीं दिया जिससे छात्रों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।
बिलासपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारी व छात्रो ने बताया कि विश्वविद्यालय के तीन प्रमुख मुद्दो पर बीयू कार्यपरिषद सदस्यों के ध्यानाकर्षित कराने की मांग कुलपति से की गई है। छात्रो ने बताया कि आटोनामॅस कॉलेजो में छात्रों के बचे हुए बैंक पेपर्स को अंतिम सेमेस्टर में मौका दिया जाए। वहीं सभी कॉलेजों में आड इवन के नियम को रद्द किया जाए।और बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबंध निजी महाविद्यालयों में धारा 28 के तहत भर्ती हजारो शिक्षकों को निर्धारित वेतनमान का एक चौथाई दिया जा रहा है।शिक्षको का शोषण होने से परेशान है। जिससे पढ़ाई का स्तर लगातार गिर रहा है। कुलपति से मांग की गई है कि धारा 28 के तहत कार्यरत शिक्षको को यूजीसी के तहत वेतन दिलाएं।
बद्रीधर दीवान से की मुलाकात
बिलासपुर विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक के दौरान छात्र तीन मांगो पर ज्ञापन देने पहुंचे थे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को अंदर जाने से रोक दिया। इस बीच छात्रों ने जमकर नारेबाजी की उसके बाद कार्यपरिषद की बैठक के बाद बाहर निकले कार्यपरिषद के मेम्बर विधानसभा अध्यक्ष बद्रीधर दीवान को छात्रों ने अपनी समस्याएं बताई।इस पर उन्होंने छात्रों से कहा कि बैठक में छात्रहित के मुद्दो पर निर्णय लिया गया है। वहीं आगे की मुद्दो पर जों की निर्णय लिया जाएगा वह छात्रहित में ही रहेगा।


