दसवीं व बारहवीं में अच्छा अंक पाने वाले विद्यार्थी व शिक्षक हुए सम्मानित
एम.सी.गोपीचंद इंटर कॉलेज खेड़ी में कक्षा 10वीं व 12वीं में वर्ष 2023 मे उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

ग्रेटर नोएडा। एम.सी.गोपीचंद इंटर कॉलेज खेड़ी में कक्षा 10वीं व 12वीं में वर्ष 2023 मे उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुणाशीष डे डी.जी.एम. एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा ने समारोह में शामिल हुए।
समारोह की अध्यक्षता महेंद्र सिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरेंद्र पाल सिंह पीसीएस उपस्थित रहे। प्रबंध निदेशक करतार सिंह,प्रबंधक जगत सिंह, प्रबंध समिति सदस्य राजेंद्र सिंह, भंवर सिंह, करण सिंह तथा विद्यालय प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
कक्षा 10 में कुमारी चंचल 96.4 प्रतिशत प्रथम स्थान,कुमारी पूर्वा शर्मा 96 प्रतिशत द्वितीय स्थान, कुमारी वंशिका 95 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रही। अन्य छात्र-छात्राओं में अवंशिका दीक्षित, खुशी भाटी,अमीषा नागर, रितिका, नकुल तोंगड, साक्षी भाटी-1, साक्षी भाटी-2 को सम्मानित किया गया कक्षा 12 में कुमारी पायल 89.2 प्रतिसत प्रथम स्थान,तरुण नागर 89 प्रतिशथ द्वितीय स्थान, गौरव कुमार 88.8 प्रतिशत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अन्य छात्र-छात्राओं में आशीष कुमार, शताक्षी शर्मा, कुणाल, लव शर्मा ने सम्मान प्राप्त किया। अपने-अपने विषय में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने पर विषय अध्यापकों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों मे मास्टर जगमाल सिंह नागर,मास्टर भागमल सिंह,मास्टर केसर सिंह, प्रधान राज सिंह,प्रधान श्योराज सिंह, अजीत सिंह एडवोकेट मेधावी बच्चों का हौंसला बढ़ाया।


