आधारकार्ड बनवाने को लेकर छात्रों ने किया हंगामा
दादरी कोतवाली क्षेत्र के दादरी कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैंक में बन रहे आधार कार्ड को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया

आधार कार्ड के चलते नहीं हो पा रहे है प्रवेश
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के दादरी कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैंक में बन रहे आधार कार्ड को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। लोगों की सख्त जरूरत के चलते नहीं बन पा रहे आधार कार्ड।
आधार कार्ड के चलते नहीं हो पा रहे है एडमिशन ना खुल पा रहे हैं खाते लोग परेशान। बुधवार को दादरी कस्बे में छात्रों ने एचडीएफसी बैंक पर आधार कार्ड ने बनने को लेकर हंगामा किया छात्रों का आरोप है कि दादरी क्षेत्र में लगभग 80 हजार की आबादी में सिर्फ एक ही आधार कार्ड केंद्र प्रशासन ने एचडीएफसी बैंक में बनाया है। क्योंकि लोग 1 दिन पहले कूपन लेते हैं। फिर उसके बाद लोगों का अगले दिन नंबर आता है।
लोगों को सुबह ही आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबी कतार में लगना पड़ता है। लोगों को नए आधार कार्ड बनवाने के लिए कई दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। लोगों को आधार कार्ड में संशोधन नए कार्ड बनवाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि खाता खुलवाने के लिए बच्चों के प्रवेश अन्य कामों के लिए आधार कार्ड की सख्त जरूरत है। जिसमें एक ही आधार कार्ड केंद्र होने की वजह से आधार कार्ड नहीं बन पा रहे। लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बुधवार को छात्रों का जब आधार कार्ड नहीं बना तो छात्रों ने एचडीएफसी बैंक आधार कार्ड केंद्र पर जाकर हंगामा किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के हंगामे को शांत कराया।


