बाइक चलाने के दौरान छात्र ने किया स्टंट, एक की मौत दूसरा घायल
न्यू उस्मानपुर इलाके में देर शाम केटीएम ड्यूक बाइक पर घूमने निकले 8वीं कक्षा के एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया

नई दिल्ली। न्यू उस्मानपुर इलाके में देर शाम केटीएम ड्यूक बाइक पर घूमने निकले 8वीं कक्षा के एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की शिनाख्त मो.उमर शेख (15) के रूप में हुई है। वहीं, घायल मो.अनस (19) उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती है।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल न्यू उस्मापुर थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मो.उमर अपने परिवार के साथ चौहान बांगर गली-2,न्यू सीलमपुर इलाके में रहता था। इसके परिवार में पिता बाबर शेख,मां,दो भाई और एक बहन हैं।
उमर न्यू मून पब्लिक स्कूल में 8वीं कक्षा का छात्र था।
गत रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे घर पर इफ्तार करने बाद मो.उमर अपनी केटीएम ड्यूक बाइक लेकर नमाज पढ़ने के लिए निकल गया था। इस दौरान नमाज पढ़ने के बाद उमर अपने दोस्त अनस के साथ घूमने के लिए कश्मीरी गेट निकल गया। वापस घर लौटते समय शास्त्री पार्क पेट्रोल पंप के पास अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ाकर स्टंट करना शुरू कर दिया। इस बीच तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने की वजह से उसकी बाइक पलट गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां सोमवार शाम इलाज के दौरान मो.उमर ने अपना दम तोड़ दिया, जबकि अनस की हालत गंभीर बनी हुई है।


