महाविद्यालय में लापरवाही और असुविधा के चलते छात्र परेशान
गजानन्द महाविद्यालय में लगातार लापरवाही और असुविधा के चलते छात्र परेशान है

भाटापारा। गजानन्द महाविद्यालय में लगातार लापरवाही और असुविधा के चलते छात्र परेशान है। एन. एस. यू. आई. जिला महासचिव आकिब मेमन से बात करने पर बताया गया कि कॉलेज में लगातार लापरवाही बरती जा रही है और असुविधा है।
इस वर्ष लगभग एक हजार लोग बी.ए. प्रथम वर्ष में परीक्षा दिलाने आते है महाविद्यालय में सबसे ज्यादा छात्र बी.ए. प्रथम में है महाविद्यालय के द्वारा छात्रो की संख्या को देखते हुए बैठने की सुविधाएं नहीं दी गई तीन बड़ी बड़ी बिल्डिंग होने के बाद एक ही बिल्डिंग में सभो छात्रो को बरामदे में बैठा के परीक्षा दिलवाते है दिन के 3 बजे को तेज़ गर्मी में छात्र बरामदे में बैठ के परीक्षा दिला रहे है छात्रो से इतनी इतनी फीस लेने के बाद कॉलेज प्रशासन एवं जनभागीदारी द्वारा सुविधा प्राप्त नहीं हुई है
नए बिल्डिंग में बैठने की मांग को ले कर एन. एस. यू. आई. के द्वारा जब प्राचार्य से बात की गई तो लोकार्पण के कारण उसे सुरु नहीं किया जा रहा है।
वार्षिक उत्सव में विधायक द्वारा वादा किया गया था की 1 महीने के अंदर बिल्डिंग की ओपनिंग कर दी जाएगी पर वह सिर्फ जुमला निकला इसके साथ साथ कॉलेज में प्राध्यापक की भी कमी साफ नज़र आ रही है बहार से स्कूल के टीचर को पेपर की ड्यूटी में लगाया गया है इस के निवारण के लिए विश्वविद्याल भी ध्यान नहीं दे रहा।


