Top
Begin typing your search above and press return to search.

पुलिस प्रताड़ना से आहत छात्र ने की खुदकुशी!

पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर 11वी कक्षा के छात्र के फाँसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में परिजनों एवं नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा

पुलिस प्रताड़ना से आहत छात्र ने की खुदकुशी!
X

कसडोल। पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर 11वी कक्षा के छात्र के फाँसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में परिजनों एवं नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा ।परिजनों एवं नगरवासियों ने मृतक का शव थाने के सामने सड़क पर रखकर 3 घण्टे तक चक्काजाम कर दिया तथा नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बन्द रहे।जिला पुलिस अधीक्षक आर एन दास के हस्तक्षेप के बाद चक्काजाम हटा एऔर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

23 सितम्बर को कसडोल नगर निवासी दीपक यादव के पुत्र आलोक यादव ने कसडोल से 7 कि मी दूर जंगल में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इस मामले में परिजनों ने थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ताराचन्द रातड़े पर मृतक को रुपए के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पोस्टमार्टम के बाद पहले तो परिजन आरोपी पुलिस वाले के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया था एपरन्तु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस कर्मचारी को निलंबित कर लाईन अटैच कर दिया उसके बाद परिजन शव को लेकर घर चल दिए।

शव घर ले जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।दूसरे दिन सुबह परिजन शव को पिकप वाहन में लाकर पुलिस थाना के सामने शव सड़क में रखकर जाम कर दिया।कसडोल थाने के इतिहास में पहली बार नागरिकों ने इस तरह का उग्र प्रदर्शन किया है।कसडोल नगर एवं क्षेत्र प्रारंभ से ही शांतिप्रिय क्षेत्र रहा है ए कभी भी नगर एवं क्षेत्र में किसी तरह का उग्र प्रदर्शन नहीं हुआ है परन्तु आज के इस प्रदर्शन से एक बात साबित हो गया कि शांत एवं सीधे साधे लोग जब उग्र रूप धारण करते हैं तो फिर अपनी बात मनवाकर ही छोड़ते हैं।एस डी एम एएस डी ओ पी और एडिसनल एस पी के बार बार समझाईस के बाद भी भीड़ जाम हटाने को तैयार नहीं हुए अंतत: अपरान्ह 12 बजे के लगभग पुलिस अधीक्षक आर एन दास पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे परिजनों एवं नागरिकों से चर्चा की इस अवसर पर परिजनों एवं नागरिकों ने एक स्वर में कहा कि आरोपी पुलिस वाले के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कीए जिसे पुलिस अधीक्षक ने स्वीकार करते हुए एडिशनल एस पी विमल बैस को 24 घण्टे के भीतर मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक की घोषणा के बाद परिजनों एवं नागरिकों ने आंदोलन समाप्त कर दिया और मृतक का अंतिम संस्कार रीति रिवाज के अनुसार किया गया। इस दौरान नगर के सभी व्यापारिक संस्थान स्वस्फूर्त बन्द रहे।प्रदर्शन में नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश बंजारे ए मानस पांडेय एभावेश यादव एमृतक के पिता दीपक यादव एचाचा नवीन यादव एवं आशीष यादव एपार्षदगण अशोक यादव एविनोद साहू एकमलेश साहू एयुवा नेता चन्दन साहू एपंकज जायसवाल आदि सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it