छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना फर्जी निकली
ग्रेटर नोएडा कोतवाली में 11वीं की छात्रा द्वारा दर्ज कराई गई सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट की घटना पुलिस जांच में फर्जी पाई गई है

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा कोतवाली में 11वीं की छात्रा द्वारा दर्ज कराई गई सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट की घटना पुलिस जांच में फर्जी पाई गई है। छात्रा ने जिस युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था वह ग्रेटर नोएडा में था ही नहीं।
उसके रिश्तेदार के यहां शादी थी वह वहां मौजूद था। शादी के दौरान बनी वीडियो रिकॉर्डिंग से इस बात का पता चला है। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए सात लोगों के बयान दर्ज किए। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल की रिकॉर्डिंग के अलावा कई अन्य साक्ष्य एकत्र किए जो कि इस ओर इशारा कर रहे है कि छात्रा के आरोप झूठे है। ग्रेटर नोएडा कोतवाली प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि छात्रा ने जिस युवक व उसके दोस्तों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
उस युवक को छात्रा ने फोन करके ग्रेटर नोएडा मिलने के लिए बुलाया था। उसके नहीं आने पर वह नाराज हो गई और उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस की पूछताछ में छात्रा पूरे घटनाक्रम को नहीं बता पाई। छात्रा के आरोपों के मुताबिक उसके साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म किया गया, लेकिन जांच में पता चला कि छात्रा कार में थी ही नहीं।
वह दो पहिया वाहन से कई जगह अपने कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ गई थी। देर रात होने पर घर वालों की डांट से बचने के लिए उसको साजिश रच दी। पुलिस को यह भी पता चला है कि 17 अप्रैल को छात्रा को परिजन की डांट पड़ी थी।
यह दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट
शहर में स्थित एक सोसायटी में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा ग्रेटर नोएडा में स्थित एक स्कूल से 11वीं की पढ़ाई कर रही है। बीते 18 अप्रैल को उसकी स्कूल बस छूट गई थी। वह पैदल ही स्कूल से घर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में कार सवार तीन युवकों ने उसको घर छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया था।
आरोपियों ने छात्रा को कार में बैठाने के बाद बंधक बना लिया। उसके हाथ और मुंह बांध दिए थे। तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था और रात दो बजे तक कार में बंधक बनाकर घुमाया था।


