स्कॉटलैंड से बंगाल लौटी छात्रा कोरोना वायरस से संक्रमित
पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के हाबरा की रहने वाली छात्रा की कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के हाबरा की रहने वाली छात्रा की कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पश्चिम बंगाल में इस तरह का यह तीसरा मामला है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि स्कॉटलैंड से लौटी छात्रा की जांच में उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद उसे तुरंत सार्वजनिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। बाद में उसे विशेष अलग केबिन में रखा गया है।
उनके परिवार के सदस्यों को पीड़ित छात्रा से अलग रखा गया है और उनकी निगरानी की जा रही है। यहां इसी सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया है और ये सभी लोग यूरोप से लौटे हैं। इससे पहले लंदन से लौटे दो युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे जिन्हें भी शहर के बेलाघाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
स्वास्थ्य विभाग ने यूरोप, अमेरिका, चीन और खाड़ी देशों से लौटने वाले सभी यात्रियों दो सप्ताह के लिए अलग-थलग रहने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को हाल ही में विदेशों से लौटे लोगों को दो सप्ताह के लिए घर में ही अलग-थलग रहने की सलाह दी। राज्य में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये कई तरह के प्रतिबंध लागू किये गये हैं और कहा कि अस्पतालों में इस बीमारी के लिये अलग वार्ड बनाये जायेंगे।
पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने अपने ट्विटर कर कहा,“ पुलिस ने विदेश से लौटी दो महिलाओं को बल्लीगंज आवासीय परिसर में अलगाव के नियम नहीं पालने के बाद अस्पताल भेज दिया है।”
एक अन्य ट्वीट में कोलकाता पुलिस ने कहा कि अगर हाल ही में विदेश से लौटे लोगाें ने दो सप्ताह के अलगाव मानकों का पालन नहीं किया, तो उन पर नया नियम लागू किया जाएगा और उन्हें कोरोना वायरस की रोकथाम की शासन के नीति के तहत जबरदस्ती अलग रखा जाएगा।
सुश्री बनर्जी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये आपातकालीन राहत कोष स्थापित करने की भी घोषणा की, यह सोमवार से शुरू होगा, इसमें लोग स्वेच्छा से दान कर सकते हैं। उन्होंने केंद्र पर कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए मदद नहीं मिलने का भी आरोप लगाया।


