छात्र की तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई, मौत
रजनीगंधा अंडरपास के ऊपर शुक्रवार सुबह 10वीं का छात्र तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए डीटीसी बस से जा टकराया

नोएडा। रजनीगंधा अंडरपास के ऊपर शुक्रवार सुबह 10वीं का छात्र तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए डीटीसी बस से जा टकराया। घटना के समय छात्र यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा देने जा रहे थे। हादसे के बाद पीछे चल रहे उसके दोस्त घायल को लेकर दो प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि जहां डॉक्टर ने घायल छात्र को भर्ती करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। एसएचओ अनिल कुमार शाही ने बताया कि मूलरूप से नेपाल के मुक्तरी जिला निवासी असेश्वर शर्मा अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ हरौला में किराए के मकान में रहते हैं। छोटा बेटा प्रांजल (17 साल) गांव में ही खुले एलएन कोचिंग सेंटर में 10वीं का छात्र था। रजनीगंधा अंडरपास के ऊपर प्रांजल की बाइक तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर डीएनडी से आ रही डीटीसी बस से जा टकराई।
हादसे में बिना हेलमेट होने की वजह से छात्र के सिर पर गंभीर चोट लग गई। पीछे चल रहे दोस्त घायल प्रांजल को ऑटो में लेकर पहले सेक्टर-19 मैक्स अस्पताल फिर सेक्टर-27 कैलाश अस्पताल पहुंचे। लेकिन आरोप है कि दोनों अस्पतालों ने घायल छात्र को भर्ती करने से इंकार कर दिया।
उसके बाद दोस्त जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर कुछ देर बाद घायल प्रांजल ने दम तोड़ दिया। एसएचओ ने बताया कि डीटीस बस को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया। आरोपी बस ड्राइवर राजेश को गिरफ्तार कर कर लिया गया है।
सिर पर होता हेलमेट तो बच जाती जान
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि हादसे में छात्र के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। अगर सिर पर हेलमेट लगा होता तो छात्र की जान बच सकती थी। डॉक्टर ने बताया कि हादसे में छात्र सिर में कई जगह चोट लग गई थी। सिर पर गुम चोट लगने की वजह से छात्र की मौत हो गई।
डीएम ने सीएमओ को दिए जांच के आदेश
10वीं के घायल छात्र को भर्ती न करने का आरोपों को डीएम बीएन सिंह ने संज्ञान में लिया। डीएम ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं। क्यों दोनों अस्पतालों ने घायल छात्र को भर्ती करने से इनकार कर दिया। सीएमओ अनुराग भार्गव ने जल्द ही दोनों अस्पतालों के प्रबंधन से पूछताछ करने की बात कही है।


