छात्र छात्राओं को विधायक ने बांटे स्मार्ट फोन
शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में मुख्यमंत्री स्काई योजना के तहत अध्ययनरत 700 छात्र छात्राओ को मोबाइल फोन वितरित किए

गरियाबंद। शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में मुख्यमंत्री स्काई योजना के तहत अध्ययनरत 700 छात्र छात्राओ को मोबाइल फोन वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा राजिम विधायक संतोष उपाध्याय ने छात्रो को मोबाइल वितरित कर इसकी शुरूआत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में संचार क्रांति के युग से कोई भी वंचित ना रहे इस उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह ने स्काई योजना की शुरूआत की है।
गरीब मध्यम वर्ग परिवार के साथ कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियो को भी मोबाइल फोन दिया जा रहा है। ताकि कालेज छात्र भी अध्ययन से जुड़ी अपनी जिज्ञासा दूर कर सकें। इससे उन्हें पढाई के साथ देश दुनिया की हलचल, सरकारी वैकेसियो की जानकारी सहित कई महत्वपूर्ण चीजो के बारे में जान सकते है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक आर के तलवरे ने किया।
इस दौरान उन्होंने कालेज के अभिवादन पत्र का भी वाचन किया। प्रमुख रूप से नपा अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, समिति सदस्य व भाजपा नेता आशीष शर्मा, छत्तरसिंह ठाकुर, केशव साहू, मुकेश दासवानी, दीनु सिन्हा, शेष नारायण गजभिए, प्राचार्य आर सी जैन, प्राध्यापक नीलाम्बर पटेल सहित कालेज स्टाफ और बड़ी संख्या मे छात्र छात्राए मौजुद थी।


