किम्स में छात्र की मौत, परिजनों का हंगामा
किम्स में कोरबा से इलाज कराने आये 24 वर्षीय बीटेक के छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई जिस पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही व बिना रिपोर्ट देखकर इलाज शुरू करने का आरोप लगाया
बिलासपुर। किम्स में कोरबा से इलाज कराने आये 24 वर्षीय बीटेक के छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई जिस पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही व बिना रिपोर्ट देखकर इलाज शुरू करने का आरोप लगाया। परिजनों ने 2घंटे तक किम्स हास्पिटल में जमकर हंगामा मचाया। वहीं हास्पिटल स्टाफ से झूमाझटकी भी हुई।
कोरबा निवासी देवप्रकाश साहू 24 वर्ष बी.टेक का छात्र था जिसे पेट में दर्द की शिकायत थी। जिसे उपचार के लिए कल शाम 6 बजे किम्स लाया गया जहां भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। डाक्टर गैस्टिक होने की बात कहकर इलाज करते रहे। लेकिन आज सुबह अचानक 11 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश साहू ने बताया कि 17 तारीख की शाम को कोरबा हास्पिटल से रिफर किये जाने पर हम यहां किम्स पहुंचे। मेरे छोटे भाई के पेट में दर्द था व कमर में पेन भी था। कल किम्स जैसे पहुंचे केजुअल्टी में डा.देवेंद्र श्रीवास ने बिना इन्वेस्टिगेशन किये इलाज प्रारंभ कर दिया।
उसके बाद ब्लड जांच व एक्सरे भी कराया गया फिर डाक्टरों ने सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दवाईयां दी और एमडी डाक्टर एक बार भी नहीं आए। जूनियर डाक्टरों ने ही इलाज किया। सुबह 6 बजे अपने भाई से हम लोगों ने बात भी की उसके बाद 8 बजे अचानक तबीयत बिगड़ी तो हमने रिफर करके रामकृष्ण हास्पिटल जाने की बात कही। लेकिन किम्स के डाक्टर 1 से दो घंटे में नार्मल होने की बात कहते रहे। फिर अचानक 11 बजे उसने दम तोड़ा दिया।
मृतक की बहन भाई के शव को देखकर किम्स परिसर में रोती रही और बार-बार हास्पिटल के स्टाफ कर्मचारियों से इलाज करने वाले डाक्टर से मिलाने की गुहार लगाती रही परिजनों को रोते बिलखते देख वहां मौजूद अन्य परिजनों ने भी किम्स प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध किया। किम्स में डायलिसिस कराने आये एक और परिजनों ने भी अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि डायलिसिस के लिए आये थे मगर अब डेथ बाडी साथ लेकर जा रहे हैं। वहीं अस्पताल के कर्मचारियों पर भी दुर्व्यवहार का आरोप परिजन लगाते रहे।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी किम्स हास्पिटल में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। इसके पहले भी कई परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं इलाज का खर्च भी अत्यधिक व शव को बध्ंाक बनाने का आरोप भी कई परिजनों ने किम्स पर लगाया है।


