कार और ट्रैक्टर की टक्कर में छात्र की मौत
टक्कर में कार पर सवार नागालैंड का रहने वाला दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र पुचवन की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दूसरा छात्र मोहम्मद सज्जाद हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में आज कार और ट्रैकटर की टक्कर में दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ पर कृषि विज्ञान केंद्र के निकट कार-ट्रैक्टर के बीच हुयी भीषण टक्कर में कार पर सवार नागालैंड का रहने वाला दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र पुचवन की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दूसरा छात्र मोहम्मद सज्जाद हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सज्जाद को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है। दोनों छात्र अपने-अपने घर नववर्ष के मौके पर खुशी मनाने जा रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि दोनों छात्र दिल्ली से अपने घर जा रहे थे तभी उल्टी दिशा में जा रहे बिना नंबर का एक ट्रैक्टर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय उच्च पथ पर यातायात कई घंटों तक बाधित रही। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।


