छात्र परिषद का गठन किया गया
73 वे स्वतंत्रता दिवस का जश्न देशभक्ति के उत्साह, उत्साह में स्वतंत्रता की सुगंध होने के कारण यह अविस्मरणीय था

भाटापारा। 73 वे स्वतंत्रता दिवस का जश्न देशभक्ति के उत्साह, उत्साह में स्वतंत्रता की सुगंध होने के कारण यह अविस्मरणीय था ।
सुबह मुख्य अतिथि के सौम्य संरक्षण के साथ चिन्हित किया गया। मुख्य अतिथि श्री अश्वनी शर्मा और निर्देशक श्री संदीप गोयल ने राष्ट्रगान के मधुर नोटो की पृष्ठभूमि में तिरंगा फहराया । मुख्य अतिथि और निर्देशक महोदय ने ऐतिहासिक दिन का महत्व बताया ।
उन्होंने अध्ययन कर्ताओं को देश के आदर्श नागरिक बनने की सलाह दी । विद्यार्थियों ने भाषण नृत्य तथा मधुर देशभक्ति गीत गाकर समारोह में अपना हिस्सा दिया ।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रितु रजनीश ने वास्तव में छात्रों को अपने देश के प्रति एकतरफा प्यार की भावना में रूबरू कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
उनके अनुसार देश भक्तों का खून आजादी के पेड़ का बीज है । साथ ही राष्ट्र की गरिमा को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का सच्चा कर्तव्य है द्यज्ञात हो कि विद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम में 14 अगस्त को छात्र परिषद का गठन किया गया।


