विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्रहित: जोशी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छ. ग. प्रांत संगठन मंत्री मधुसूदन जोशी व नवनियुक्त जिला संयोजक विकास चंद्राकर के प्रथम शहर आगमन पर एबीवीपी नगर अध्यक्ष प्रियांशु दीक्षित के नेतृत्व में स्वागत किया गया
पिथौरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छ. ग. प्रांत संगठन मंत्री मधुसूदन जोशी व नवनियुक्त जिला संयोजक विकास चंद्राकर के प्रथम शहर आगमन पर एबीवीपी नगर अध्यक्ष प्रियांशु दीक्षित के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
ततपश्चात श्री जोशी ने संघ कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओ से मुलाकात की। व आगे की रणनीति के लिए बैठक की। संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्रहित है। यह ज्ञान-शील-एकता के सिद्धान्त पे कार्य करने वाला छात्र संगठन होने के साथ-साथ राष्ट्रीय पुर्ननिर्माण के उद्देश्य लिए हुए एक राष्ट्र व्यापी छात्र संगठन के रुप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास भारतीयता में, व्यक्ति निर्माण में,राष्ट्रहित की राजनीति में होना चाहिए न कि दल व सत्ता में।
हमारी मान्यता है कि हम सभी विद्यार्थी कल के नही बल्कि आज के नागरिक है। हम युवा भावी निर्माता के साथ देश की शक्ति है। साथ ही जिला संयोजक विकास चंद्राकर ने एबीवीपी के सदस्यता अभियान में जोर देने की बात कही व इस सत्र 2017 में एक हजार छात्र छात्राओं को एबीवीपी में जोड़ने का लक्ष्य पिथौरा नगर इकाई को दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री सचिन अग्रवाल व आभार प्रदर्शन प्रतीक बोस ने किया । कार्यक्रम में प्रियांशु दीक्षित , सचिन अग्रवाल , प्रतीक बोस , राकेश मरावी , मोनू अग्रवाल , रजत राजपूत , पीताम्बर पटेल ,राहुल चौधरी , सोमनाथ यादव, सचिन चौहान, नवीन बरिहा, रमेश कुमार बघेल हेमसागर साहू उपस्थित थे।


