छात्र परिषद गठन कर विद्यार्थियों को दिलाई गई शपथ
एस्टर पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद के गठन के साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया,

ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद के गठन के साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वीके. शर्मा शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ टैगोर सदन के छात्रों द्वारा ध्वज सलामी संस्थान के अध्यक्ष ने ली। उप प्रधानाचार्या प्रीती शर्मा नवनामित छात्र पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। उमेश कौशिक को हेड ब्वाय और दृष्टि राय को हेड गर्ल का बैज प्रदान किया गया। ग्यारहवीं के छात्र सिद्धार्थ एवं पायल कसाना को वाइस हेड ब्वाय व हेड गर्ल का बैज प्रदान किया गया। अनुज भाटी को स्पोर्ट्स कैप्टन का बैज प्राप्त हुआ तो प्रिंस भाटी को अनुशासन समिति के प्रमुख का बैज प्रदान किया गया। इस अवसर पर चारों सदनों गांधी, नेहरु शास्त्री एवं टैगोर के कैप्टन उप कैप्टन परफेक्ट को भी बैज प्रदान किया गया। संपादन समूह के छात्र वं छात्राओं को बैज प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुनील सक्सेना ने छात्र परिषद के पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं दायित्व से अवगत कराया साथ ही विद्यालय में अनुशासन पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं व खेल एवं अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने हेतु उनकी भूमिका का उल्लेख किया।
इस अवसर पर संस्थान समूह निदेशक सिद्धार्थ शर्मा, आशा शर्मा एवं शैक्षिक सलाहकार एसपी सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के समग्र प्रभार निर्वहन राधिका शर्मा द्वारा किया गया, प्राचार्य सुनील सक्सेना ने आभार प्रकट किया।


