शिवपुरी में पानी की टंकी से कूदकर छात्रा ने की खुदकुशी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आज एक स्कूली छात्रा ने पानी की टंकी पर से कूदकर आत्महत्या कर ली

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आज एक स्कूली छात्रा ने पानी की टंकी पर से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फिजिकल थाना क्षेत्र में बनी पानी की टंकी पर आज की सुबह सेंट बेनेडिक्ट स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा चढ़ गई।
लोगों ने उसे देखा तो समझाया, पुलिस को जानकारी भी दी, मगर वह छात्रा टंकी से उतरने को तैयार नहीं हुई और अचानक छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा प्रियदर्शिनी नगर निवासी बताई जा रही है और उसका नाम साक्षी तिवारी (15) है।
फिजिकल थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने संवाददाताओं को कहा कि, छात्रा के पानी की टंकी पर चढ़े होने की जानकारी मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन इससे पहले कि पुलिस कुछ कर पाती छात्रा ने पानी टंकी से छलांग लगा दी।
पुलिस अब इस मामले की पड़ताल में जुटी है कि आखिर उसने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या क्यों की। शिवपुरी राजधानी से लगभग तीन सौ किलोमीटर दूर स्थित है, जहां यह घटना हुई।


