खेत में ठूंठ जलाने लगाई आग
ब्लाक डभरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरा के खेत में पैरा एवं ठूंठ को गांव के ही ओम कुमार पिता डमरूधर मोहल्ला लक्ष्मणभांठा द्वारा खेतों में आग लगाने से खेत में रखे पैरा जल कर खाक हो गया है

डभरा। ब्लाक डभरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरा के खेत में पैरा एवं ठूंठ को गांव के ही ओम कुमार पिता डमरूधर मोहल्ला लक्ष्मणभांठा द्वारा खेतों में आग लगाने से खेत में रखे पैरा जल कर खाक हो गया है इसकी शिकायत ग्राम गोबरा के ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त लिखित शिकायत 8 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चन्द्रपुर-डभरा के पास कार्यालय पहुंच कर एवं जिला कलेक्टर को फैक्स कर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है।
ग्राम गोबरा के लगभग 50 एकड़ से भी अधिक खेतों में आग लगने से मवेशियों के लिए चारा की समस्या पैदा हो गई है साथ ही खेतों में आग लगने से पेड़ पौधे व जीव जन्तुओं को भारी नुकसान हुआ है लगातार खेत में पैरा जलने से पर्यावरण को भी भारी नुकसान हुआ है।
इसकी लिखित शिकायत ग्राम गोबरा के नरेश चन्द्रा, जैतराम, हेमलाल, तुलसी, हेतुराम बंजारे सहित 40 से भी अधिक ग्रामीणों ने खेत में आग लगाने ग्रामीण के विरूद्ध कार्यवाही करने की मंाग की गई है। और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।


