किरण बेदी को हटाने की जद्दोजहद, पुडुचेरी पुलिस ने मांगी सीआईएसएफ की सेवाएं
पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के नेतृत्व में आठ जनवरी से कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों के उप राज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरने के मद्देनजर राज्य की पुलिस ने राज निवास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सेवाएं मांगी हैं

पुडुचेरी। पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के नेतृत्व में आठ जनवरी से कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों के उप राज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरने के मद्देनजर राज्य की पुलिस ने राज निवास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सेवाएं मांगी हैं।
उल्लेखनीय है कि किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी नेता शुक्रवार से राज निवास के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की तैयारी में हैं, हालांकि यहां सीआरपीसी की धारा 144 के तहत ऐसी गतिविधियां प्रतिबंधित हैं।
सूत्रों के मुताबिक धरने के दौरान स्थानीय पुलिस का सत्ता पक्ष के विधायकों और उनके समर्थकों को नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है, इसलिये पुड्डुचेरी पुलिस ने राज निवास और इसके आसपास ड्यूटी के लिये सीआईएसएफ की सेवाएं मांगी हैं। सीआईएसएफ की पांच कंपनियों के बुधवार या गुरुवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि फरवरी 2019 में नारायणसामी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों के राज निवास के सामने अनिश्चितकालीन धरने के वक्त भी यहां सीआईएसएफ की तैनाती की गयी थी।


