म्यांमार में गिरफ्तार रायटर के पत्रकारों की जमानत याचिका का कड़ा विरोध
म्यांमार सरकार के वकील ने रायटर के पत्रकारों 31 वर्षीय वा लोन और 27 वर्षीय क्याव सो ओ की जमानत याचिका पर कड़ी अापत्ति जताते हुए आज अदालत से उनके खिलाफ गोपनीय दस्तावेज कानून के तहत भी आरोप लगाने की

यांगून। म्यांमार सरकार के वकील ने रायटर के पत्रकारों 31 वर्षीय वा लोन और 27 वर्षीय क्याव सो ओ की जमानत याचिका पर कड़ी अापत्ति जताते हुए आज अदालत से उनके खिलाफ गोपनीय दस्तावेज कानून के तहत भी आरोप लगाने की मांग की।
दोनों पत्रकाराें की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वकील खिन मॉन्ग जॉ ने बताया कि मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया है। अदालत पत्रकारों की जमानत पर अगली सुनवाई के दौरान निर्णय लेगी।
मामले की अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी। दो पुलिस अधिकारियों को भी गोपनीय दस्तावेज कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।
संयुक्त राष्ट्र और नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन समेत कई दूतावासों के पर्यवेक्षक दोनों पत्रकारों के परिजनों के साथ अदालत में मौजूद थे।
रायटर के पत्रकारों 31 वर्षीय लोन और 27 वर्षीय ओ को गत 12 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने रायटर के लिए म्यांमार के रखाइन प्रांत में सेना की दमनात्मक कार्रवाई के कारण देश छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर रिपोर्टिंग की थी।


