Begin typing your search above and press return to search.
मेक्सिको में भूकंप के तगड़े झटके, 138 की मौत
मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में आए 7.1 तीव्रता वाली शक्तिशाली भूकंप में 138 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों इमारतें ढह गई हैं।

नई दिल्ली, 20 सितम्बर। मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में आए 7.1 तीव्रता वाली शक्तिशाली भूकंप में 138 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों इमारतें ढह गई हैं।
रायटर की खबरके मुताबिक मंगलवार को आए रिक्टर पैमाने पर 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप ने मेक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मचाई है।
मेक्सिको सिटी के मेयर ने कहा कि भूकंप में 44 मकानें बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और कई अन्य नष्ट हो गए है।
At least 93 dead in Mexico after quake :officials https://t.co/VDi4VFBJZ6 pic.twitter.com/dEwNQz27xm
— Reuters Top News (@Reuters) September 20, 2017
Next Story


