Top
Begin typing your search above and press return to search.

निजी स्कूलों की मनमानी पर फूटा आक्रोश

 शहर के निजी स्कूलों की मनमानी पर आज युवक कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़क पर उतर गए....

निजी स्कूलों की मनमानी पर फूटा आक्रोश
X

बिलासपुर। शहर के निजी स्कूलों की मनमानी पर आज युवक कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़क पर उतर गए, उन्होंने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव कर दिया और डीईओ से निजी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब हो कि निजी स्कूलों के मनमाने फीस वृद्धि समेत नए-नए नियम के चलते अभिभावक काफी परेशान है। इस कड़ी में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आज अलग-अलग 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान युवक कांग्रेस बिलासपुर विधानसभा शिवा नायडू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवक कांग्रेसी कार्यकर्ता कंपोजिट बिल्डिंग स्थित कार्यालय में पहुंचे।
जिसमें उक्त बिंदुओं को अधिकारी के समक्ष सिलसिलेवार रखा, जिसमें प्रमुख रूप से कोर्ट के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों द्वारा एनसीआरटी की किताबें शामिल नहीं करना, अभिभावकों को पसंदीदा प्रकाशकों की किताब लेने मजबूर किया जा रहा है, प्रतिवर्ष लगातार फीस वृद्धि हो रही है, 10 माह स्कूल लगने के बावजूद 12 महीने के फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग, जिस स्कूल में अध्ययनरत छात्र हैं क्या उन्हें अगले कक्षा में बैठने के लिए उसी स्कूल में प्रवेश लेना अनिवार्य है, समेत युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 9 बिंदुओं पर शिक्षा विभाग से सवाल किए हैं।

जिसमें प्रमुख रूप से मान्यता के लिए शिक्षा विभाग को दिए गए शपथ पत्र की कापी शहर के समस्त निजी स्कूलों की, स्कूलों को मिली मान्यता की कापी, प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों से शिक्षण कार्य करने हेतु बोर्ड के द्वारा स्कूल को दी गई एनओसी की प्रति, पालकों से वसूली गई पिछले तीन वर्षों की फीस की मदवार और कक्षावार सूची, स्कूल द्वारा खर्च की गई पिछले तीन वर्षों की रकम की मदवार सूची, स्कूल के समस्त शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता और वेतन पंजी की प्रति, स्कूल के समस्त बसों एवं वेन के लिए परिवहन विभाग द्वारा नए सत्र के लिए जारी किए गए फिटनेस प्रमाण पत्र की प्रति, बच्चों के ड्रेस, बैग, बुक्स में लगाए गए स्कूल के लोगों की संबंधित बोर्ड और शिक्षा विभाग से अनुमति पत्र की प्रति, स्कूल द्वारा बच्चों को पिकनिक एवं अन्यत्र कहीं ले जाने के लिए शिक्षा विभाग से ली गई अनुमति पत्र की प्रति।
आदि सवालों का जवाब पूछा गया। आज ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से युकां बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष शिवा नायडू, भावेंद्र गंगोत्री, आशीष गोयल, विनय वैद्य, हीरा यादव, प्रखर सोनी, नीरज जायसवाल, वर्धन शुक्ला, मो. आयाज खान सहित युवक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it