Top
Begin typing your search above and press return to search.

मजबूत भारतीय दल बीजिंग 2025 पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप के लिए रवाना

16 सदस्यीय भारतीय पैरा पावरलिफ्टिंग दल 17-25 जून को चीन के बीजिंग में होने वाले प्रतिष्ठित बीजिंग 2025 पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है

मजबूत भारतीय दल बीजिंग 2025 पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप के लिए रवाना
X

नई दिल्ली। 16 सदस्यीय भारतीय पैरा पावरलिफ्टिंग दल 17-25 जून को चीन के बीजिंग में होने वाले प्रतिष्ठित बीजिंग 2025 पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

टीम को पैरा-स्पोर्टिंग समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों और शुभचिंतकों की उपस्थिति में नई दिल्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में आयोजित एक समारोह में भव्य विदाई दी गई।

आईआरएस, पीआर अतिरिक्त महानिदेशालय के रंजीत कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित होकर एथलीटों को शुभकामनाएं दीं। पैरा पावरलिफ्टरों की असीम शक्ति और लचीलेपन से अभिभूत होकर उन्होंने कहा, "मैं इन एथलीटों की ताकत और दृढ़ संकल्प से वास्तव में अभिभूत हूं। यह एक विनम्र और प्रेरक अनुभव था। मैं उन्हें न केवल इस टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं।"

इस अवसर पर एशियाई पैरालंपिक समिति की दक्षिण-पूर्व एशिया सदस्य डॉ. दीपा मलिक और भारतीय पैरालंपिक समिति के महासचिव जयवंत हम्नावर भी मौजूद थे, दोनों ने एथलीटों की सराहना की और उन्हें बीजिंग में पोडियम फिनिश का लक्ष्य रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

खेल में भारत के बढ़ते कद पर प्रकाश डालते हुए इंडिया पैरा पावरलिफ्टिंग के चेयरमैन जेपी सिंह ने कहा, "हर टूर्नामेंट के साथ भारत वैश्विक पैरा पावरलिफ्टिंग बिरादरी में खुद को एक ताकत के रूप में स्थापित कर रहा है। हमारे खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं और हम चीन में भी शानदार नतीजों की उम्मीद कर सकते हैं। यह जानकर खुशी हुई कि 16 सदस्यीय दल में से 7 महिलाएं हैं - जो देश में खेल के भविष्य के लिए एक बहुत ही आशाजनक संकेत है।"

दल में जैनब खातून, सीमा रानी, झंडू कुमार, जॉबी मैथ्यू, मनीष कुमार और कस्तूरी जैसे बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रभावित किया। सभी की निगाहें उन पर होंगी क्योंकि उनका लक्ष्य अपनी गति को जारी रखना और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत छाप छोड़ना है। जैसे-जैसे भारतीय दल बीजिंग की यात्रा पर निकल रहा है, देश इन एथलीटों के पीछे मजबूती से खड़ा है और देश को गौरव और गौरव दिलाने के लिए उनका उत्साहवर्धन कर रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it