निर्माणाधीन चीर घर को शहर से बाहर करने किया प्रदर्शन
रावणभाठा मुक्तिधाम के अंदर निर्माणाधीन चीर घर को शहर से बाहर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया
भाटापारा। रावणभाठा मुक्तिधाम के अंदर निर्माणाधीन चीर घर को शहर से बाहर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कियो।
विदित हो कि मुक्तिधाम में अतिरिक्त कमरा निर्माण के नाम पर चीर घर बनाया जा रहा था । वार्ड वाशियो को ज्ञात होने पर ठेकेदार ने स्वीकार किया तब मौके पर लोगो ने पहुंचकर विरोध प्रकट किए ।उचित कार्यवाही के लिए कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इन्द्र साव ने कहा कि वर्तमान चीर घर को हटाने के पीछे मुख्य कारण आर एस एस का भवन निर्माणाधीन है ,भूमाफिया को लाभ पहुचाने एवं शासकीय भूमि पर कब्जा करने की मंशा है यदि हटाना ही है तो शहर से बाहर किया जाय।
उन्होंने कहा निर्माणाधीन चीर घर से नवनिर्मित शिवलाल मेहता स्कूल की दूरी महज पचास मीटर है क्या इस शासन में गरीब ,मजदूर,किसान के बच्चों को स्वच्छ वातावरण में पढ़ाई करने का अधिकार नही है ?
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील शर्मा ने कहा कि मुक्तिधाम के अंदर चीर घर का निर्माण अव्यवहारिक है हिन्दू मान्यता के अनुसार मृतक के शव को एक बार मुक्तिधाम लेजाने के बाद वापस घर लाने की परंपरा नही है, दबाव पूर्वक निर्माण अनुचित है।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्यरूप से दिवाकर मिश्रा,विमल मानिकपूरी, अशोक ध्रुव,सत्यजीत शेंडे, गेन्दु साहू, रघुनाथ ध्रुव, शिव साहू,रामस्वरूप,राजाराम, सुरेश कुमार ,राजेन्द्र ,चीतु राम, गणेश, संतोष , अमरचंद, घनश्याम दास,सहित सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित थे ।


