''जनविरोधी नीतियों'' के विरोध में 13 अक्टूबर को हड़ताल
केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे ने केंद्र और राज्य सरकार की ''जनविरोधी नीतियों ''के विरोध में 13 अक्टूबर को एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है

कोझिकोड। केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे ने केंद्र और राज्य सरकार की ''जनविरोधी नीतियों ''के विरोध में 13 अक्टूबर को एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है।
मालापुरम वेंगरा विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने इस हड़ताल के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जून 2017 से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन में लोगों को पेश आ रही समस्याओं और दिनोंदिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में विपक्ष ने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी जीएसटी को लागू करने के कारण लोगों पर पड़ने वाले बोझ को कम करने में नाकाम रही है।
मालापुरम वेंगरा सीट से विधायक इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महासचिव पी के कुन्हालीकुट्टी के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई सीट पर उप-चुनाव होने वाला है। इस हड़ताल को इस चुनाव से भी जोड़ देखकर जा रहा है।


