अलवर महिला अस्पताल में हड़ताल
राजस्थान के अलवर में एक महिला के राजकीय महिला अस्पताल के प्रभारी के साथ मारपीट करने की घटना के बाद शहर के तीनों अस्पतालों में आज हड़ताल शुरू हो गई

अलवर । राजस्थान के अलवर में एक महिला के राजकीय महिला अस्पताल के प्रभारी के साथ मारपीट करने की घटना के बाद शहर के तीनों अस्पतालों में आज हड़ताल शुरू हो गई।
हड़ताल के कारण इन अस्पतालों में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की गई लेकिन डॉक्टर और अन्य स्टाफ पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
महिला अस्पताल के प्रभारी डॉ श्याम बिहारी झारेडा के साथ चप्पलों से मारपीट करने वाली महिला सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। झारेडा के साथ मारपीट करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीमा अस्पताल में सफाईकर्मियों की इंचार्ज रह चुकी है और उसे भ्रष्टाचार के चलते हटा दिया गया था।
डॉक्टरों की मांग है कि इसमें ठेकेदार की भी मिलीभगत है, इसलिए उस ठेकेदार को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता जब तक अलवर के सामान्य अस्पताल, महिला अस्पताल और शिशु अस्पताल में हड़ताल जारी रहेगी।
बताया जा रहा है कि सीमा कर्मचारियों और अन्य लोगों से पैसे का लेन देन करती थी। उसकी लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उसको हटा दिया गया था। हटाने के बाद फिर महिला सीमा अस्पताल में आने जाने लगी तो इसका विरोध अन्य कर्मचारियों ने किया और महिला अस्पताल के प्रभारी डॉ श्याम बिहारी ने ठेकेदार से इसके अस्पताल में आने पर पाबंदी लगाने को कहा। इस बात को लेकर महिला सीमा खफा थी और जैसे ही अस्पताल खुला। डॉ श्याम बिहारी झारेडा अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे कि अस्पताल की गैलरी में सीमा ने उन्हें चप्पल से पीटना शुरू कर दिया।
इसका पता चलते ही डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी एकत्रित हो गये और हड़ताल की घोषणा कर दी।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान ने बताया कि डॉक्टरों की मांग है कि हाथापाई करने वाले ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया जाए क्योंकि उसकी मिलीभगत के बिना महिला ऐसा कदम नहीं उठा सकती।


