हौज काजी के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी : पटनायक
दिल्ली के पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक ने शुक्रवार को पुरानी दिल्ली के हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया तथा लोगों को आश्वस्त किया कि हिंसा फैलाने के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक ने शुक्रवार को पुरानी दिल्ली के हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया तथा लोगों को आश्वस्त किया कि हिंसा फैलाने के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्री पटनायक ने हिंसा से प्रभावित इलाकों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि हिंसा के पीछे जिन लोगों का हाथ है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्री पटनायक ने दोनों समुदायों के लोगों से बात की और उन्हें एक दूसरे के बीच साैहार्द्र एवं सामंजस्य बनाए रखने के लिए भी कहा।
श्री पटनायक ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को स्थिति से अवगत कराया और उन्हें सूचित किया कि सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थय मंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद हर्षवर्धन ने मंगलवार की सुबह तनावग्रस्त इलाके का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। डॉ हर्षर्धन ने ट्वीट करके कहा,“सुबह चांदनी चौक के लाल कुंआ स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर के दर्शन किये। मंदिर में हुई तोड़फोड़ से मन व्यथित हुआ है। मैंने स्थानीय लोगों से बात करके मामले की पूरी जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
गौरतलब है कि हौज काजी इलाके में रविवार को मामूली विवाद के बाद धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा एक नाबालिग को भी पकड़ा है।


