राहुल के बस्तर दौरे के दौरान कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कल शाम से शुरु हो रहे छत्तीसगढ के बस्तर प्रवास के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गईं हैं

जगदलपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कल शाम से शुरु हो रहे छत्तीसगढ के बस्तर प्रवास के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गईं हैं।
इसी दौरान नक्सलियों के शहीदी दिवस के एेलान के बाद श्री गांधी की सुरक्षा को लेकर और व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।
मल्टीलेयर सुरक्षा व्यवस्था समेत करीब दर्जन भर अधिकारियों को सुरक्षा की कमान संभालने के लिए तैनात किया गया है।
इसी को देखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों ने कल सभास्थल एवं प्रस्तावित समारोह स्थलों की तलाशी ली।
सीएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि एसपीजी के आधे दर्जन अधिकारी व कमांडो पहले ही पहुंच चुके हैं।
एसपीजी व पुलिस के बीच बैठक में सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई है।
श्री गांधी कल शाम यहां पहुंचेंगे। वे दो दिन स्थानीय सर्किट हाउस में ठहरेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कुल दो हजार जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।


