मुआवजा वितरण में लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई
कलेक्टर पी दयानंद की अध्यक्षता में मंथन सभागार में राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

बिलासपुर। कलेक्टर पी दयानंद की अध्यक्षता में मंथन सभागार में राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने भू.अर्जन, डायवर्सन, नामांतरणए सीमांकन, बंटवारा, वसूली, अतिक्रमण,आरबीसी ई.कोर्ट के मामलों की समीक्षा की। दयानंद ने कहा कि भू.अर्जन के लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाएं।
उन्होंने डायवर्सनए नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों को गंभीरता के साथ जल्दी निपटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नक्शा, खसरा, डिजिटल साइन का कार्य इसी माह पूर्ण हो जाना चाहिये। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को नक्शा बटांकन का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये। बैठक में नकल हेतु प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि सभी आवेदनों को लोकसेवा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाईन ही लिया जाए। कलेक्टर ने आरबीसी.6;4द्ध के तहत मुआवजा वितरण में संवेदनशीलता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं भी लापरवाही सामने आयी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूल से छात्र.छात्राओँ को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। दयानंद ने संचार क्रांति योजना के तहत जमा हो रहे आवेदनों की भी समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि जिलेभर में तीन लाख से ज्यादा हितग्राहियों को मोबाईल का वितरण किया जाना है। ऐसे में आवेदनों की जल्द से जल्द ऑनलाईन एंट्री की जाए। कलेक्टर ने मानसून को देखते हुए पीएचई एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को जलस्त्रोंतों में क्लोरीनेशन के निर्देश दिये। पेंड्रा रोड के सालेगुड़ी में पेयजल की समस्या सामने आने पर कलेक्टर ने तुरंत पीएचई के अधिकारियों को समस्या सुलझाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को आधार सीडिंग के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। दयानंद ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से बांधों में उपलब्ध पानी की भी जानकारी ली। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर बी एस उइकेए आलोक पांडे समेत सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।


