इस हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि हिंसा और मूर्ति तोड़ने के मामले में लिप्त रहने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आश्वयक और सख्त कार्रवाई की जाएगी

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि हिंसा और मूर्ति तोड़ने के मामले में लिप्त रहने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आश्वयक और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिंह ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि जिस किसी के खिलाफ भी शिकायत मिलेगी, उसपर आवश्यक और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होेंने कहा, ‘‘मैंने सभी पक्षों से अपील की है कि जो कोई मूर्ति तोड़ने जैसे मामलों में लिप्त हो, उससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। ऐसी घटनाओं को कभी न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता । ” इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री ने एक परामर्श जारी कर राज्य सरकारों को हिंसा रोकने की सलाह दी।
I appeal to all parties that anyone indulging in such(desecration of statues) acts should be dealt with strictly. These incidents can never be justified: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/Z4BE7puwRH
— ANI (@ANI) March 7, 2018
सिंह ने ट्वीटर पर लिखा, “इस तरह के कृत्यों में शामिल व्यक्तियों के साथ कड़ाई से निपटा जाना चाहिए और कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। राज्य सरकारों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। ”
Persons indulging in such acts must be sternly dealt with and booked under relevant provisions of law.
— HMO India (@HMOIndia) 7 मार्च 2018
MHA has asked the states that they must take all necessary measures to prevent such incidents.
— HMO India (@HMOIndia) 7 मार्च 2018
उन्होंने त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “देश के कुछ हिस्सों से मूर्तियों को तोड़ने की जानकारी मिली है।
गृह मंत्रालय ने बर्बरता की ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया है। ”
केंद्रीय संसदीय मंत्री अनंत कुमार ने भी मूर्ति तोड़ने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “हम एक लाेकतंत्र में रहते हैं और हमारे देश में विभिन्न विचारधाराएं हैं। मैं मूर्ति तोड़ने तथा हिंसा करने की कड़ी भर्त्सना करता हूं। ”


